NHPC share price target 2025 to 2030

NHPC share के बारे में पूरी जानकारी ।

एनएचपीसी लिमिटेड कंपनी क्या काम करती है?

एनएचपीसी शेयर फंडामेंटल एनालिसिस

एनएचपीसी लिमिटेड  के पावरप्लांट

  • एनएचपीसी के पास कुल 27 पावर स्टेशन हैं जो 7144.91 मेगावाट बिजली बनाती है ।
  • 16 पावर स्टेशन पर अभी काम जारी है जो हाइड्रोपावर और सोलर पावर प्लांट बना रहे है । जिस्मे 9 हाइड्रोपावर और 7 सोलर पावर के है ।
  • 10 नंबर पावर प्लांट प्रोजेक्ट अभी सरकार की तरफ से क्लीयरेंस नहीं मिला हुआ है जिसमें 5 हाइड्रोपावर और 3 सोलर पावर के हैं ।
  • प्रोजेक्ट के 8 नंबर अभी उनको जांच के लिए भेजा गया है जिसमें 4 हाइड्रोपावर के और 4 पंप स्टोरेज के हैं ।

NHPC share price target 2024

NHPC share price target 2025

एनएचपीसी लिमिटेड का अक्टूबर 2024 में15% तक का नुकसान देखा गया है । लेकिन ये शेयर ऊपर जाएगा  ये कम्पनी धीरे धीरे विकास कर रही । NHPC Share price target 2025 न्यूनतम 86.99 से 113.84 तक बिच मे हो सकता है।   

NHPC LTD share price target 2026

हमारे देश में हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर की आने वाले समय में मांग बढ़ गई है ।क्योंकि केंद्रीय कैबिनेट ने 12461 करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है । हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट में 31350 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता होगी ।इसे अंदाज़ा लगाया जा सकता है  NHPC share price target 2026 न्यूनतम 113.3 से लेकर अधिकतम 157.94 तक जायेगा ।

NHPC share price target 2027

वर्तमान में भारत में हाइड्रोपावर की क्षमता 46 गीगावाट है और 2027 तक भारत सरकार ने बढ़ाने का लक्ष्य रखा है, भारत सरकार ने कई सारे प्रोजेक्ट का घोषना किया है। और साथ ही साथ सारे हाइड्रोपावर  विकास योजना पर काम कर रहा है । NHPC share price target 2027 तक 152.44 से लेकर 209.20 के बीच में हो सकता है।

NHPC share price target 2028

एनएचपीसी लिमिटेड आने वाले समय में अच्छा विकास दे सकता है क्योंकि इसका सबसे बड़ा कारण है हमारी सरकार जो कार्बन को रिफाइस करना चाहती है और नवीकरणीय ऊर्जा को आगे लेकर आना चाहता है इस कारण से  NHPC share price target 2028न्यूनतम 211.34 और अधिकतम 291.94 तक पहुंच हो सकता है ।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top